
व्हाट्सऐप ला रही एनिमेटेड अवतार फीचर, इन सुविधाओं को भी किया जा रहा रोल आउट
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के मैसेजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रही है और कई फीचर्स रोल आउट कर रही है।
व्हाट्सऐप से जुड़े सभी नए डेवलपमेंट पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट ने एक नई रिपोर्ट में बताया कि व्हाट्सऐप iOS और एंड्रॉयड डिवाइसों के लिए एक नए एनिमेटेड अवतार फीचर पर काम कर रही है।
एनिमेटेड अवतार के जरिए यूजर्स अपने इमोशन को अधिक स्पष्ट रूप से व्यक्त करने में सक्षम होंगे।
रिपोर्ट
एंड्रॉयड बीटा के लिए व्हाट्सऐप पर देखा गया एनिमेटेड अवतार फीचर
वेबबीटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, एनिमेटेड अवतार पैक भविष्य में ऐप को अपडेट करने पर उपलब्ध होगा। एंड्रॉयड 2.23.15.6 अपडेट के लिए लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
रिपोर्ट में कहा गया कि इससे यूजर्स इंटरैक्शन बढ़ेगा और अवतार में एक डायनेमिक एलिमेंट लाएगा।
एनिमेटेड अवतार फीचर वर्तमान में एंड्रॉयड बीटा के लिए व्हाट्सऐप पर देखा गया है। भविष्य में ऐप अपडेट में इसे सभी के लिए जारी किए जाने की उम्मीद है।
अपडेट
आईफोन यूजर्स व्हाट्सऐप अपडेट कर पा सकते हैं बेहतर स्टिक और अवतार
व्हाट्सऐप ने हाल ही में iOS के लिए एक अपडेट का एक नया वर्जन जारी किया है, जिससे आईफोन के यूजर्स व्हाट्सऐप को अपडेट कर बेहतर स्टिकर और अवतार पा सकते हैं।
इससे पहले व्हाट्सऐप ने अवतारों के लिए एक और अपडेट की घोषणा की थी, जो यूजर्स को सेल्फी लेकर अपने मुताबिक अवतार बनाने की अनुमति देता है। इसमें चेहरे का आकार, त्वचा का रंग, आंखें आदि सब कुछ चुने बिना तुरंत अवतार बनाया जा सकता है।
नंबर
व्हाट्सऐप रोल आउट कर रही है फोन नंबर प्राइवेसी फीचर
व्हाट्सऐप iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए के लिए फोन नंबर प्राइवेसी नामक एक नया फीचर भी रोल आउट कर रही है।
इसके तहत यूजर्स किसी भी कम्युनिटी चैट के अंदर कम्युनिटी के अन्य सदस्यों से अपने फोन नंबर को छिपा सकते हैं।
जब आप कम्युनिटी चैट के भीतर किसी मैसेज पर रिप्लाई देंगे या रिएक्ट करेंगे, उस समय भी प्राइवेसी फीचर के कारण आपका नंबर अन्य सदस्यों से छिपा रहेगा।
लॉगइन
फोन नंबर से अन्य डिवाइस में लॉगिन करना पाएंगे व्हाट्सऐप अकाउंट
मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए लिंक विद फोन नंबर नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है, जिससे किसी और डिवाइस में अकाउंट लॉगिन करना पहले से आसान हो गया है।
इस फीचर के तहत यूजर्स फोन नंबर का उपयोग करके अपने अकाउंट को व्हाट्सऐप वेब से लिंक कर सकते हैं।
यानी अब यूजर्स को व्हाट्सऐप वेब से अपना अकाउंट लिंक करने के लिए QR कोड को स्कैन करने की आवश्यकता नहीं होगी।