
व्हाट्सऐप नए फीचर पर कर रहा काम, लगा सकेंगे फेसबुक की प्रोफाइल तस्वीर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप जल्द ही यूजर्स को अपने फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट से सीधे अपनी प्रोफाइल पिक्चर सेट करने की सुविधा दे सकता है। यह फीचर एंड्रॉयड वर्जन 2.25.21.23 के लिए व्हाट्सऐप बीटा में देखा गया था और कुछ बीटा यूजर्स के लिए पहले ही रोल आउट हो चुका है। आने वाले दिनों में इसके बड़े स्तर पर रिलीज होने की उम्मीद है। यह सुविधा उन लोगों के लिए उपयोगी होगी, जिनकी फोन पर अपनी मूल डिस्प्ले पिक्चर्स तक पहुंच नहीं है।
उपयोग
कैसे कर सकेंगे फीचर का उपयोग?
इस सुविधा को शुरू करने के लिए यूजर्स को अपनी व्हाट्सऐप प्रोफाइल सेटिंग में जाकर 'एडिट' पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलनी होगी। यहां सामान्य कैमरा, गैलरी, अवतार और AI इमेज विकल्पों के साथ-साथ अब फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए शॉर्टकट भी होंगे। इससे मेटा के सभी प्लेटफॉर्म पर एक ही तस्वीर को कुछ ही टैप में सेट करना आसान हो जाएगा। इस तरह इमेज की गुणवत्ता से समझौता किए बिना इमेज को व्हाट्सऐप पर इंपोर्ट कर सकते हैं।
आवश्यकता
फीचर के इस्तेमाल के लिए यह होगी आवश्यकता
इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को मेटा अकाउंट सेंटर में सिंक करना होगा। यह प्रक्रिया मेटा द्वारा इस साल की शुरुआत में शुरू की गई थी। यह मेटा के अपने ऐप्स को और करीब लाने के निरंतर प्रयास का हिस्सा है। इंस्टाग्राम स्टोरीज को व्हाट्सएप पर शेयर करने और इंस्टाग्राम बिजनेस प्रोफाइल में व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट बटन जोड़ने जैसे फीचर पहले से ही उपलब्ध हैं।