
व्हाट्सऐप अलर्ट डायलॉग बॉक्स के डिजाइन में कर रही बदलाव, जानिए कैसा दिखेगा अब
क्या है खबर?
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने ऐप के इंटरफेस में लगातार बदलाव कर रही है।
एक नए बदलाव में कंपनी ऐप के अलर्ट डायलॉग बॉक्स के डिजाइन को बदल रही है।
पहले यह अलर्ट डायलॉग बॉक्स चौकोर दिखाई देता था, लेकिन बदलाव के बाद यह गोलाकार किनारे के साथ दिखाई देता है।
कंपनी फिलहाल इस नए डायलॉग बॉक्स पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
बदलाव
व्हाट्सऐप ने इंटरफेस में किया ये बदलाव
यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सऐप ऐप के टॉप बार और एक्शन बार में भी बदलाव कर रही है।
इस बदलाव के तहत कंपनी एक्शन बार को सफेद रंग और डार्क थीम के अनुकूल पेश करने की योजना बना रही है।
कंपनी ऐप के टॉप बार को भी डार्क थीम में बदल रही है, जिससे यह और ज्यादा आकर्षक नजर आएगा।
बदलाव के बाद स्मार्टफोन पर यूजर्स को टॉप बार ग्रेस्केल और ब्लैक कलर में दिखाई देगा।