LOADING...
व्हाट्सऐप ने पेश किया चैनल एनालिटिक्स फीचर, आप ऐसे कर सकेंगे उपयोग
व्हाट्सऐप ने पेश किया चैनल एनालिटिक्स फीचर

व्हाट्सऐप ने पेश किया चैनल एनालिटिक्स फीचर, आप ऐसे कर सकेंगे उपयोग

Oct 01, 2024
12:21 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप बीते कुछ समय से चैनल एनालिटिक्स नामक फीचर पर काम कर रही थी और अब कंपनी ने इसे रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर का उपयोग करके व्हाट्सऐप चैनल के एडमिन अपने चैनल के प्रदर्शन को आसानी से देख सकेंगे। यहां एडमिन यह देख सकेंगे कि उनके चैनल की पहुंच कितने अकाउंट तक हुई है और उन्हें कितने नए लोगों ने फॉलो करना शुरू किया है या कितने लोगों ने अनफॉलो कर दिया है।

उपयोग

कैसे करें इस फीचर का उपयोग?

चैनल एनालिटिक्स फीचर का उपयोग अपने चैनल के सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं। इस फीचर का उपयोग करने के लिए अपने चैनल के 'प्रोफाइल फोटो' पर क्लिक करें। अब आपको फॉरवर्ड और शेयर के साथ-साथ एनालिटिक्स से जुड़ा डाटा नीचे नजर आएगा। एनालिटिक्स में दिए गए डाटा के हिसाब से चैनल के एडमिन भविष्य में अपने कंटेंट में सुधार कर सकेंगे। कंपनी इस फीचर को एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।

फीचर

व्हाट्सऐप नए ब्लॉक फीचर पर भी कर रही काम 

यूजर्स की सुरक्षा के लिए व्हाट्सऐप ने एक नए तरह के ब्लॉक फीचर पर काम करना शुरू किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को अनजान नंबर से आने वाले मैसेज से परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह फीचर यूजर्स को अनजान अकाउंट से आने वाले मैसेज को अपने आप से ब्लॉक करने की अनुमति देता है, जिससे संभावित रूप से हानिकारक मैसेज से बचाने में मदद मिलती है। नया ब्लॉक फीचर जल्द सभी iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।