व्हाट्सऐप थर्ड-पार्टी चैट्स फीचर पर कर रही काम, जानिए इसकी खासियत
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप इन दिनों थर्ड-पार्टी चैट्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत व्हाट्सऐप यूजर्स किसी अन्य मैसेजिंग ऐप पर किसी को भी टेक्स्ट मैसेज कर सकेंगे। थर्ड-पार्टी चैट्स फीचर पर कंपनी यूरोपीय संघ के नए डिजिटल मार्केट एक्ट (DMA) के कारण काम कर रही है, जो मैसेजिंग ऐप्स के बीच लॉक-इन और प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार को खत्म करने पर जोर दे रहा है।
थर्ड-पार्टी चैट्स फीचर की खासियत
थर्ड-पार्टी चैट्स फीचर के साथ व्हाट्सऐप यूजर्स ऐसे यूजर्स को टेक्स्ट कर सकेंगे जो विशेष रूप से टेलीग्राम, सिग्नल या किसी अन्य प्लेटफॉर्म का उपयोग करता हो। इसका मतलब है कि यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म के यूजर आधार तक सीमित नहीं रहना पड़ेगा और कई सारे चैट ऐप्स डाउनलोड करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। बता दें, गूगल चैट भी उन ऐप्स में से एक है, जो क्रॉस-प्लेटफॉर्म मैसेजिंग फीचर पर काम कर रही है।
व्हाट्सऐप रोल आउट कर रही फॉरवर्ड टू न्यू चैट फीचर
व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए फॉरवर्ड टू न्यू चैट फीचर रोल आउट कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स किसी मैसेज को फॉरवर्ड करते समय एक नया ग्रुप बना सकते हैं। मैसेज फॉरवर्ड करते समय यूजर्स को 'न्यू ग्रुप' ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक कर वह नया ग्रुप बना कर सकते हैं और उसमें मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं। नया फीचर iOS के उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं।