व्हाट्सऐप स्टेटस नोटिफिकेशन फीचर पर कर रही काम, इस तरह होगा उपयोगी
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रही है।
कंपनी ने हाल ही में स्टेटस नोटिफिकेशन नामक एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है।
इस फीचर के तहत यूजर्स के कांटेक्ट का जब कोई सदस्य व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट पोस्ट करेगा, तब उन्हें एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा कि किस सदस्य ने स्टेटस अपडेट पोस्ट किया है।
खासियत
यूजर्स को नोटिफिकेशन बंद या चालू करने का मिलेगा विकल्प
व्हाट्सऐप का स्टेटस नोटिफिकेशन फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स इसे अपने उपयोग के अनुसार कभी भी चालू और बंद कर सकेंगे।
यूजर्स के पास इस बात की अनुमति होगी कि वह अपने कौन-से कांटेक्ट के लिए स्टेटस अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते हैं।
कंपनी फिलहाल स्टेटस नोटिफिकेशन फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
फीचर
एंड्रॉयड यूजर्स को मिला डिसेबल लिंक प्रीव्यू फीचर
व्हाट्सऐप ने हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डिसेबल लिंक प्रीव्यू फीचर रोल आउट करना शुरू किया है। सामान्य तौर पर, जब यूजर कोई लिंक भेजता हैं तो व्हाट्सऐप अपने आप उसका प्रीव्यू बना देती है।
हालांकि, नए फीचर का उपयोग कर यूजर्स चैट में कोई लिंक भेजते समय उसके प्रीव्यू को बंद कर पाएंगे। एंड्रॉयड यूजर्स के साथ-साथ डिसेबल लिंक प्रीव्यू फीचर जल्द ही iOS यूजर्स को भी मिलेगा।