
व्हाट्सऐप सर्च बार फीचर पर कर रही काम, यूजर्स आसानी से ढूंढ सकेंगे चैट
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रही है।
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अब सर्च बार नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स चैट लिस्ट में मौजूद किसी चैट को आसनी से ढूंढ सकेंगे।
व्हाट्सऐप में चैट सर्च करने का फीचर पहले से मौजूद है, लेकिन नया फीचर सर्च के इंटरफेस में बदलाव करता है।
इंटरफेस
कैसा दिखेगा नया इंटरफेस?
व्हाट्सऐप का आगामी सर्च फीचर चैट लिस्ट में पहले से मौजूद सर्च आइकन के बजाय एक सर्च बार के रूप में नजर आएगा। इससे चैट ढूंढने में समय पहले के समान ही लगेगा।
कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है, लेकिन आधिकारिक तौर पर उसकी तरफ से फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
हालांकि, आने वाले कुछ दिनों में यह सर्च बार फीचर सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।
फीचर
स्टीकर एडिटर फीचर रोल आउट कर रही कंपनी
व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्टिकर एडिटर फीचर रोल आउट करना शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप में किसी तस्वीर से स्टेटस बना सकते हैं।
यह फीचर फिलहाल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं।
इस फीचर के आने से यूजर्स को अलग-अलग स्टीकर को बार-बार इंटरनेट से डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा।