Page Loader
व्हाट्सऐप में जल्द आएगा नया फीचर, स्टेटस रीशेयर कर सकेंगे यूजर्स
व्हाट्सऐप में आएगा रीशेयर स्टेटस अपडेट्स फीचर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप में जल्द आएगा नया फीचर, स्टेटस रीशेयर कर सकेंगे यूजर्स

Sep 18, 2024
09:38 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए रीशेयर स्टेटस अपडेट्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत आप व्हाट्सऐप पर किसी अन्य यूजर के स्टेटस को अपने स्टेटस पर फिर से शेयर कर सकेंगे। हालांकि, स्टेटस रीशेयर करने की अनुमति आपको तब मिलेगी, जब किसी यूजर ने अपने स्टेटस में आपको मेंशन किया हो। मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम में भी स्टेटस रीशेयर करने का ऐसा ही फीचर मिलता है।

उपयोग

कैसे कर पाएंगे आप इस फीचर का उपयोग?

व्हाट्सऐप में रीशेयर स्टेटस अपडेट्स फीचर का उपयोग आप तब कर पाएंगे, जब आपको कोई ऐसा स्टेटस दिखेगा, जिसमें आप मेंशन किए गए हों। ऐसा स्टेटस दिखने पर आपको रिप्लाई बॉक्स के ठीक ऊपर 'रीशेयर आइकॉन' के साथ रीशेयर स्टेटस लिखा हुआ एक बटन नजर आएगा, जिस पर टैप करके आप उस स्टेटस को अपने स्टेटस अपडेट में शेयर कर सकेंगे। कंपनी आने वाले दिनों में इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

फीचर

मेंशन फीचर पर भी काम कर रही कंपनी

व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम के ही समान मेंशन स्टेटस फीचर पर भी काम कर रही है, जिसका उपयोग करके आप अपने स्टेटस में अपने किसी कांटेक्ट को मेंशन कर सकेंगे। इस फीचर के तहत जब आप किसी को स्टेटस में मेंशन करेंगे तो उन्हें एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। हालांकि, आप किसी स्टेटस में मेंशन किए गए हैं यह केवल आपको ही दिखाई देगा। मेंशन फीचर आने के बाद ही स्टेटस रीशेयर करने का फीचर आएगा।