व्हाट्सऐप पर स्टेटस देखना होगा और आसान, जल्द आएगा यह नया फीचर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में लगातार नए-नए फीचर्स को जोड़ रही है।
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में रिमाइंडर फॉर स्टेटस अपडेट्स नामक एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है।
यह फीचर उस समय एक रिमाइंडर नोटिफिकेशन भेजेगा, जब वह प्लेटफॉर्म पर किसी का स्टेटस देखना हम भूल जाएंगे। इससे अधिक कांटेक्ट रखने वाले लोगों का काफी फायदा होगा।
खासियत
इस तरह उपयोगी होगा यह फीचर
इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स कभी-कभी उन स्टेटस अपडेट की याद दिलाने वाली नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकेंगे, जिन्हें उन्होंने अभी तक नहीं देखा है।
फीचर यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है कि यूजर्स अपने कॉन्टेक्ट्स के महत्वपूर्ण स्टेटस अपडेट को देखना कभी न भूलें, खासकर उन मामलों में जहां वे रोजाना स्टेटस नहीं देख रहे हों।
स्टेटस अपडेट के लिए रिमाइंडर नोटिफिकेशन फीचर पर काम चल रहा है और यह भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होगा।
प्रक्रिया
कैसे कर सकेंगे इसे ऑन?
स्टेटस के लिए रिमाइंडर फीचर को चालू करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप के होम स्क्रीन से ऊपरी दाएं कोने में मौजूद '3 डॉट मेनू' पर टैप करके नोटिफिकेशन विकल्प को चुनें।
अब नोटिफिकेशन सेक्शन के भीतर आपको रिएक्शन नोटिफिकेशन और कॉल्स के साथ-साथ 'स्टेटस' नामक एक सेक्शन दिखाई देगा, जिसमें 'रिमाइंडर फीचर' को ऑन कर लें।
इस फीचर के चालू होने के बाद व्हाट्सऐप अपने आप जरूरी स्टेटस को लेकर रिमाइंडर भेजेगी।