अगली खबर

व्हाट्सऐप 'लॉक चैट' फीचर पर कर रही काम, जानिए इसकी खासियत
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Apr 01, 2023
03:18 pm
क्या है खबर?
मेटा स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए 'लॉक चैट' नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, नए फीचर के साथ यूजर्स अपने निजी चैट्स को लॉक कर सकते हैं।
चैट के लॉक होने के बाद, इसे केवल यूजर के फिंगरप्रिंट या पासकोड का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकता है, जिससे किसी और के लिए इसे खोलना लगभग असंभव हो जाता है।
खासियत
फीचर की अन्य खासियत
'लॉक चैट' फीचर संवेदनशील चैट के लिए गोपनीयता की एक अतिरिक्त परत प्रदान करती है।
यह फीचर मीडिया को प्राइवेट रखने में भी मदद करती है और यह सुनिश्चित करती है कि लॉक की गई चैट में भेजी गई फोटो और वीडियो जैसी मीडिया फाइल्स डिवाइस की गैलरी में सेव नहीं हो।
कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे अपने सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।