
व्हाट्सऐप ग्रुप विशेष स्टेटस फीचर पर कर रही काम, एंड्रॉयड यूजर्स कर सकेंगे उपयोग
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी अब एक नए तरह के स्टेटस फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स खास ग्रुप के अंदर ही स्टेटस शेयर कर सकेंगे। यह फीचर फिलहाल व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.25.22.11 अपडेट में उपलब्ध है। कंपनी इस फीचर को आने वाले हफ्तों में और ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है।
काम
कैसे करेगा यह फीचर काम?
यह ग्रुप स्टेटस अपडेट फीचर मौजूदा मेंशन वाले स्टेटस से अलग है। इसमें कोई यूजर ऐसा स्टेटस डाल सकता है, जो सिर्फ किसी एक ग्रुप के सदस्यों को ही दिखाई देगा। इसमें हर अपडेट ग्रुप के अंदर ही सीमित रहेगा और कोई बाहरी व्यक्ति इसे नहीं देख सकेगा। इससे अब प्राइवेसी सेटिंग्स या मेंशन की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि हर स्टेटस सीधे ग्रुप से जुड़ा होगा और वहीं सीमित रहेगा।
फीचर
24 घंटे में गायब होंगे अपडेट
यह स्टेटस भी 24 घंटे में अपने आप गायब हो जाएगा, जैसे सामान्य स्टेटस में होता है। ग्रुप के सदस्य इसे सीधे ग्रुप पर टैप कर देख सकेंगे, जिससे कोई संदर्भ भी नहीं बदलेगा या ऐप में इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। इस फीचर पर भी व्हाट्सऐप की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन लागू होगी, जिससे व्हाट्सऐप सहित कोई भी बाहरी व्यक्ति इन्हें एक्सेस नहीं कर सकेगा। इससे बातचीत साफ-सुथरी बनी रहेगी और डाटा भी पूरी तरह सुरक्षित और निजी रहेगा।