Page Loader
व्हाट्सऐप पर अपनी पसंदीदा चैट्स को ढूंढना होगा आसान, मिलेगा यह फीचर
व्हाट्सऐप फेवरेट कांटेक्ट फीचर पर काम कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप पर अपनी पसंदीदा चैट्स को ढूंढना होगा आसान, मिलेगा यह फीचर

Feb 12, 2024
10:42 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रही है। व्हाट्सऐप ने हाल ही में वेब यूजर्स के लिए 'फेवरेट कांटेक्ट' नामक एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है। इस फीचर मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप पर अपने पसंदीदा कांटेक्ट के मैसेज को आसानी से देख सकेंगे। यह फीचर उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगा जिनके कांटेक्ट में लोगों की संख्या अधिक है।

उपयोग

कैसे कर सकेंगे आगामी फीचर का उपयोग?

फेवरेट कांटेक्ट फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स अपने कांटेक्ट के कुछ लोगों को फेवरेट के तौर पर सेट कर सकेंगे। चैट्स टैब में यूजर्स को ऑल, अनरीड और लेबल्स के साथ-साथ फेवरेट नामक एक नया फिल्टर विकल्प मिलेगा। फेवरेट फिल्टर को चुनने के बाद यूजर्स एक साथ उन कांटेक्ट के मैसेज को देख सकेंगे, जिन्हें उन्होंने फेवरेट सेट किया था। इससे उन्हें लंबे चैट लिस्ट में अपने पसंदीदा चैट्स को ढूंढने में दिक्कत नहीं होगी।

फीचर

वेब यूजर्स को चैट लॉक फीचर भी मिलेगा

व्हाट्सऐप वेब यूजर्स के लिए चैट लॉक फीचर पर भी काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स पर्सनल चैट को लॉक करके सुरक्षित रख सकेंगे। चैट लॉक फीचर का उपयोग करने के लिए आपको किसी चैट ओपन करके 3 डॉट मेनू में जाना होगा। यहां आपको चैट लॉक करने का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप चैट को लॉक कर सकेंगे। कंपनी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए पहले ही यह फीचर रोल आउट कर चुकी है।