व्हाट्सऐप चैनल कैटेगरी फीचर पर कर रही काम, चैनल ढूंढना होगा आसान
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है।
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में चैनल कैटेगरी नामक एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से व्हाट्सऐप पर किसी चैनल को ढूंढ सकेंगे।
कंपनी भविष्य के अपडेट में इस फीचर को अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
खासियत
क्या है फीचर की खासियत?
इस फीचर के उपलब्ध होने के बाद आप चैनल टैब में आसान तरीके से किसी चैनल को ढूंढ सकेंगे।
अभी व्हाट्सऐप बिजनेस, एंटरटेनमेंट, लाइफ स्टाइल, न्यूज एंड इंफॉर्मेशन, ऑर्गनाइजेशन, पीपुल और गेम जैसी 7 कैटेगरी की खोज कर रहा है।
यह प्रक्रिया स्वचालित होगी, इसलिए जब यह सुविधा उपलब्ध होगी, तो यूजर्स को अपने चैनलों के लिए सर्वश्रेष्ठ कैटेगरी का चयन मैन्युअल रूप से नहीं करना पड़ेगा और उनका समय बचेगा।
फीचर
व्हाट्सऐप में मिलेगा नया कैमरा कंट्रोल फीचर
व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए कैमरा जूम कंट्रोल नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स आसान तरीके से व्हाट्सऐप के भीतर कैमरे का उपयोग करके जूम कर सकेंगे।
नया जूम बटन रिकॉर्डिंग को बाधित किए बिना जूम को फाइल-ट्यून करना आसान बनाता है, जिससे यूजर्स पहले से बेहतर तरीके से किसी फोटो और वीडियो कंटेंट को रिकॉर्ड कर सकते हैं।