
व्हाट्सऐप चैनल एनालिटिक्स फीचर पर कर रही काम, जानें इसकी खासियत
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैनल एनालिटिक्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है।
इस फीचर के तहत व्हाट्सऐप चैनल के एडमिन यह देख सकेंगे कि उनके चैनल की पहुंच कितने अकाउंट तक हुई है और उन्हें कितने नए लोगों ने फॉलो करना शुरू किया है या कितने लोगों ने अनफॉलो कर दिया है।
इस फीचर की मदद से चैनल मालिक अपने कंटेंट के प्रदर्शन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
उपयोग
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
चैनल एनालिटिक्स फीचर उपलब्ध होने के बाद व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड यूजर्स इसका उपयोग अपने चैनल के सेटिंग्स में जाकर कर सकेंगे। इस फीचर का उपयोग करने के लिए अपने चैनल के प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको फॉरवर्ड और शेयर के साथ-साथ एनालिटिक्स से जुड़ा डाटा नीचे नजर आएगा। एनालिटिक्स में दिए गए डाटा के हिसाब से चैनल के एडमिन भविष्य में अपने कंटेंट में सुधार कर सकेंगे।
फीचर
फेवरेट सेक्शन पेश कर रही व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप ने हाल ही में चैट टैब में 'फेवरेट' नामक एक नए सेक्शन को जोड़ा है और अब इसे अपने यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर रही है।
व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड यूजर्स को अब चैट टैब में ऑल, अनरीड और ग्रुप्स के साथ फेवरेट सेक्शन दिखेगा, जिसमें वह उन चैट्स को देख सकेंगे, जिन्हें उन्होंने फेवरेट सेट किया हो। कंपनी इस फीचर को धीरे-धीरे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।