व्हाट्सऐप कॉल लिंक फीचर पर कर रही काम, आप ऐसे कर सकेंगे उपयोग
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स को जारी करती रहती है। मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप कॉल लिंक फॉर ग्रुप चैट नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। यह नया फीचर यूजर्स को वॉयस और वीडियो कॉल दोनों के लिए आसानी से लिंक बनाने और साझा करने की अनुमति देता है, जिससे अन्य लोग कॉल टैब में सीधे एक टैप से जुड़ सकते हैं।
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
कॉल लिंक बनाने का शॉर्टकट चैट अटैचमेंट शीट के भीतर उपलब्ध होगा। लिंक क्रिएट करने के लिए सबसे पहले उस ग्रुप को ओपन करें, जिसमें कॉल के लिए लिंक आप क्रिएट करना चाहते हैं। इसके बाद अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करें, यहां आपको कॉल लिंक का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर टैप कर आप लिंक कॉपी कर सकते हैं और उसे किसी ग्रुप में भेज सकेंगे। यह फीचर आने वाले दिनों में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
ऐसे उपयोगी होगा यह फीचर
नया शॉर्टकट यूजर्स को सीधे ग्रुप चैट में लिंक को बनाने और शेयर करने की सुविधा देकर प्रक्रिया को आसान बना देगा। लिंक शेयर किए जाने के बाद, यूजर्स इसे ग्रुप चैट में जल्दी से भेज सकते हैं और अन्य सदस्य नोटिफिकेशन की आवश्यकता के बिना जुड़ने के लिए टैप कर सकते हैं। इस लिंक के माध्यम से कॉल में शामिल होने की क्षमता यह सुनिश्चित करती है कि कॉल चलने के दौरान कभी भी कोई जुड़ सकता है।