
व्हाट्सऐप यूजर्स दूसरों को उपयोग करने से रोक सकेंगे अपना अवतार, आया यह नया फीचर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए अवतार स्टिकर नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स यह चुन सकेंगे कि उनके अवतार का उपयोग कौन-कौन से यूजर्स स्टिकर के रूप में कर सकते हैं।
यह नया फीचर विशेष तौर पर अवतार के लिए एक प्राइवेसी फीचर है, जिसके साथ यूजर्स अपने अवतार का उपयोग करने से किसी दूसरे यूजर को रोक सकते हैं।
उपयोग
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
नए फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को अवतार में एक प्राइवेसी सेक्शन मिलेगा। इस सेक्शन से यूजर्स किसी स्टेटस के समान यह चुन सकेंगे कि वह किसके साथ अपना अवतार शेयर करना चाहते हैं। यहां यूजर्स को माय कॉन्टैक्ट, सेलेक्टेड कॉन्टैक्ट और नोबॉडी विकल्प मिलेगा।
बता दें की कंपनी फिलहाल इस नए फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
फीचर
कंपनी ने पेश किया स्टीकर एडिटर फीचर
व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्टिकर एडिटर फीचर रोल आउट करना शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप में किसी तस्वीर से स्टेटस बना सकते हैं।
इस फीचर के आने से यूजर्स को अलग-अलग स्टीकर को बार-बार इंटरनेट से डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। यह फीचर फिलहाल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं।