Page Loader
व्हाट्सऐप ने पेश किया नया फीचर, चैनल ढूंढना हुआ आसान
व्हाट्सऐप पर झट से ढूंढ सकेंगे चैनल

व्हाट्सऐप ने पेश किया नया फीचर, चैनल ढूंढना हुआ आसान

May 10, 2024
09:48 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बीते कई दिनों से चैनल कैटेगरी नामक एक नए फीचर पर काम कर रही थी। मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अब इस फीचर को रोल आऊट करना भी शुरू कर दिया। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से किसी खास कैटेगरी के चैनल को ढूंढ सकते हैं। यह फिलहाल उन एंड्रॉयड यूजर्स के उपलक्ष्य है, जिनके पास व्हाट्सऐप का लेटेस्ट बीटा इंस्टॉल है।

खासियत

नए फीचर की खासियत

चैनल कैटेगरी के तहत यूजर्स चैनल टैब में आसान तरीके से किसी चैनल को ढूंढ सकें इसके लिए कंपनी ने बिजनेस, एंटरटेनमेंट, लाइफ स्टाइल, न्यूज एंड इंफॉर्मेशन, ऑर्गनाइजेशन, पीपुल और गेम जैसी 7 कैटेगरी को जोड़ा है। यह फीचर खुद से काम करता है, इसलिए यूजर्स को अपने चैनलों के लिए सर्वश्रेष्ठ कैटेगरी का चयन मैन्युअल रूप से नहीं करना पड़ता है, बल्कि व्हाट्सऐप उन्हें खुद ही चैनल्स को संबंधित कैटेगरी में दिखाती है।

फीचर

व्हाट्सऐप में मिला चैट फिल्टर फीचर 

व्हाट्सऐप ने चैट फिल्टर नामक एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप पर किसी चैट को आसानी से ढूंढ पाएंगे। फिल्टर लगाकर अपने चैट्स को अलग-अलग करने से उन चैट्स का जवाब देना आसान हो जाएगा, जिन्हें यूजर्स कई बार सूची लंबी होने के कारण ध्यान नहीं दे पाते हैं। कंपनी इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।