Page Loader
व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलेंगे नए शॉर्टकट्स, सेटिंग्स में हो रहे बदलाव
कंपनी भविष्य के अपडेट में इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलेंगे नए शॉर्टकट्स, सेटिंग्स में हो रहे बदलाव

May 26, 2023
09:32 am

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए इन दिनों ऐप की सेटिंग्स में कुछ नए बदलाव कर रही है। इस बदलाव के तहत व्हाट्सऐप ऐप सेटिंग्स के लिए इंटरफेस को पहले से बेहतर बनाने के लिए काम रही है। बदले हुए इंटरफेस में यूजर्स को प्रोफाइल, प्राइवेसी और कॉन्टैक्ट के लिए 3 नए शॉर्टकट मिलेंगे। कंपनी फिलहाल इस इंटरफेस पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

बदलाव

सेटिंग्स के भीतर मिलेगा स्टार मैसेज शॉर्टकट

व्हाट्सऐप ऐप की सेटिंग्स सेक्शन में ही स्टार मैसेज के लिए शॉर्टकट जोड़ने की भी योजना बना रही है, जिससे यूजर्स आसानी से एक ही जगह पर सभी स्टार मैसेजेस को देख सकेंगे। बता दें, सेटिंग्स के भीतर स्टार मैसेज शॉर्टकट iOS वर्जन ऐप पर पहले से उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही में वेब यूजर्स के लिए भी इंटरफेस अपडेट पेश किया है, जिसमें एक नया चैट शेयर शीट और नया इमोजी पैनल दिया गया है।