नए साल से इन मोबाइल पर नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, कहीं इनमें आपका मोबाइल भी तो नहीं?

फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप कई डिवाइस पर अपनी सेवाएं बंद करने जा रही है। अगर आपके पास काफी पुराना स्मार्टफोन है तो उस पर व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा। दरअसल, कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई फीचर जारी किए हैं ये फीचर पुराने डिवाइस पर काम नहीं कर रहे हैं। इसलिए व्हाट्सऐप ने 31 दिसंबर से इन डिवाइस पर अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला किया है। आइये जानते हैं पूरा मामला।
एंड्रॉयड आने से पहले नोकिया का फोन मार्केट में दबदबा था। एक समय में कई फोन थे जो S40 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते थे, लेकिन एंड्रॉयड फोन आने के बाद नोकिया के ये फोन रेस में पिछड़ गए। अब व्हाट्सऐप ने 31 दिसंबर से इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला किया है। जिन यूजर्स के पास S40 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइस हैं, उन पर नए साल से व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा।
S40 के साथ-साथ एंड्रॉयड 2.3.7 और उसके पुराने वर्जन पर एक फरवरी, 2020 से व्हाट्सऐप बंद हो जायेगा। इसका मतलब हुआ है कि जो स्मार्टफोन 4.0 और उससे नए वर्जन पर चलते हैं केवल उन्हीं पर व्हाट्सऐप की सेवाएं जारी रहेंगी। इसका बहुत यूजर्स पर असर नहीं पड़ेगा क्योंकि तब तक एंड्रॉयड Q आ चुका होगा और अधिकतर यूजर्स तब तक अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट कर लेंगे। हालांकि, अभी इसमें काफी समय है।
एंड्रॉयड के अलावा एक फरवरी, 2020 से iOS 7 और इससे पुराने वर्जन पर भी व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। आईफोन 5s में iOS 7 दिया गया था। इन यूजर्स को अपने डिवाइस को iOS 12.1 से अपडेट किया जा सकता है। इसके अलावा iOS 6 और उससे पुराने वर्जन को भी अपडेट किया जा सकता है। अगर iOS 7 से पुराने वर्जन वाले आईफोन यूजर अपने फोन को अपडेट कर लेते हैं तो उनके डिवाइस पर व्हाट्सऐप चलता रहेगा।
इन डिवाइस पर अपनी सेवाएं बंद होने के बाद व्हाट्सऐप इनके लिए नए फीचर डेवलप नहीं करेगी। कंपनी ने कहा कि भविष्य को देखते हुए हम उन प्लेटफॉर्म पर काम करना चाह रहे हैं जिन्हें ज्यादातर लोग इस्तेमाल कर रहे होंगे। जिन डिवाइस पर सेवाएं बंद की जा रही है उनके बारे में कंपनी ने कहा कि इन ऑपरेटिंग सिस्टम व्हाट्सऐप के फीचर्स के लिए अनुकूल नहीं है। इसलिए अगर आपके पास पुराना डिवाइस है तो तुरंत अपडेट कर लें।