व्हाट्सऐप बदल रही गैलरी का डिजाइन, जोड़ा गया नया कैमरा शॉर्टकट
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप फोटो और वीडियो एल्बम भेजने के लिए एक नया गैलरी इंटरफेस शुरू कर रही है। इस गैलरी इंटरफेस में कंपनी यूजर्स को एक नया कैमरा शॉर्टकट भी दे रही है, जिसके जरिए गैलरी इंटरफेस से कैमरा ओपन करके फोटो खींचना काफी आसान हो जाएगा। यह नया शॉर्टकट पिछले कैमरा एंट्री पॉइंट को रिप्लेस करता है, जिससे यूजर के लिए कई स्टेप्स से गुजरे बिना अपनी गैलरी कंटेंट को एक्सेस करना आसान हो जाता है।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है नया इंटरफेस
नए गैलरी इंटरफेस में एक साथ कई फोटो और वीडियो चुनने की सुविधा दी गई है, जिससे एल्बम भेजना सरल हो गया है। हालांकि, कुछ यूजर्स पुराने कैमरा शॉर्टकट को अधिक सुविधाजनक मानते हैं, क्योंकि वह सीधे कैमरा खोल देता था। नए शॉर्टकट के कारण अब कैमरा तक पहुंचने में एक अतिरिक्त स्टेप जुड़ गया है, जो पहले एक टैप में संभव था। कंपनी फिलहाल इस इंटरफेस को व्हाट्सऐप बीटा के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।
यूजर्स ग्रुप को भी कर पाएंगे स्टोरी में मेंशन
व्हाट्सऐप जल्द ही स्टेटस अपडेट में ग्रुप मेंशन की सुविधा शुरू करने की योजना बना रही है। यूजर्स '@' टाइप कर अपनी स्टोरी में किसी ग्रुप को मेंशन कर सकेंगे। यह सुविधा कॉन्टैक्ट मेंशन फीचर का विस्तार है, जो पहले से उपलब्ध है। हालांकि, मेंशन केवल उन्हीं ग्रुप्स या कॉन्टैक्ट्स पर काम करेगा, जिनके पास आपका नंबर सेव है। यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भविष्य में रोल आउट किया जाएगा, जिससे स्टेटस शेयर करना और सुविधाजनक होगा।