व्हाट्सऐप ने पेश किया ग्रुप चैट इवेंट्स फीचर, इन यूजर्स के लिए है उपलब्ध
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स को पेश कर रही है। कंपनी अब ग्रुप चैट इवेंट्स नामक एक नए फीचर को रोल आउट कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी सामान्य ग्रुप में इवेंट क्रिएट कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को किसी भी ग्रुप चैट में इवेंट बनाने और प्रबंधित करने की अनुमति देती है, चाहे वह किसी कम्युनिटी से जुड़ा हो या नहीं।
इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया फीचर
व्हाट्सऐप इस फीचर को अपने सभी iOS यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है। ऐप का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने के बाद भी अगर आप इस फीचर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो यह आने वाले दिनों में आपके लिए उपलब्ध होगा। फीचर उपलब्ध होने के बाद किसी ग्रुप चैट में अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करने पर फोटो, वीडियो और पोल जैसे विकल्प के साथ-साथ इवेंट का नया विकल्प दिखाई देगा।
नए रिएक्शन फीचर पर काम कर रही कंपनी
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप एक नए रिएक्शन फीचर पर भी काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स व्हाट्सऐप पर किसी चैट के भीतर किसी मैसेज पर डबल टैप करके इंस्टेंट रिएक्शन दे सकेंगे। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और आने वाले दिनों में इसे अपने सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए पेश करेगी। यह फीचर उपलब्ध होने के बाद भी मैसेज पर रिएक्शन देना पहले से आसान हो जाएगा।