Page Loader
व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया 'फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन' फीचर
व्हाट्सऐप का फॉरवर्ड मीडिया विथ कैप्शन फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अब उपलब्ध है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया 'फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन' फीचर

Jan 11, 2023
10:46 am

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सऐप ने हाल ही में 'फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन फीचर' की घोषणा की है। इस फीचर के तहत यूजर्स किसी भी मीडिया फाइल को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड कर सकेंगे। यह फीचर पहले iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था और यह यूजर्स को कैप्शन के साथ GIF, वीडियो और अन्य मीडिया फाइल्स भेजने की सुविधा देता है। iOS के बाद यह फीचर अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।

जानकारी

क्यों खास है नया फीचर?

व्हाट्सऐप में 'फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन' फीचर यूजर्स को मीडिया फाइल फॉरवर्ड करने के दौरान कैप्शन जोड़ने की अनुमति देगा। अभी तक केवल तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखने की सुविधा थी। अब मीडिया को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड करने पर स्क्रीन के नीचे एक नया व्यू उभर कर आएगा। इससे कैप्शन के कीवर्ड को सर्च कर यूजर्स पुरानी मीडिया फाइल्स को आसानी से ढूंढ सकेंगे। अगर यूजर कोई फाइल बिना कैप्शन के भेजना चाहते हैं तो यह विकल्प भी मिलेगा।