व्हाट्सऐप बिजनेस को मिला डार्क थीम, यूजर्स ऐसे कर सकते हैं उपयोग
व्हाट्सऐप ऐप इंटरफेस में बदलाव करके अपने बिजनेस यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। मेटा के स्वामित्व वाली ऐप ने कुछ समय पहले सामान्य यूजर्स के लिए डार्क थीम को पेश किया था और अब कंपनी ने बिजनेस यूजर्स के लिए लाइट एंड डार्क थीम फीचर रोल आउट कर रही है। नए थीम का उपयोग करके यूजर्स ऐप के इंटरफेस को पहले से भी कम प्रकाश वाला बना सकते हैं।
कंपनी ने आइकन भी किए हैं पेश
व्हाट्सऐप बिजनेस के नए फीचर में यूजर्स अब ऐप के मुख्य रंग को मैन्युअल रूप से नहीं बदल सकते। इसके बजाय, लाइट और डार्क थीम के लिए स्वचालित रूप से काले और सफेद एक्सेंट रंग सेट किए गए हैं, जो पहले के लाइट ब्लू रंग को बदलते हैं। इससे दोनों व्हाट्सऐप ऐप्स के बीच अंतर करना आसान हो गया है, क्योंकि व्हाट्सऐप मैसेंजर में हरा रंग बरकरार है। इसके अलावा, काले और सफेद आइकन भी पेश किए गए हैं।
इस थीम का कैसे उपयोग करें?
नए थीम का उपयोग करने के लिए व्हाट्सऐप के मुख्य स्क्रीन पर '3 डॉट मेनू' पर टैप करें और 'सेटिंग्स' में जाएं। इसके बाद 'चैट' विकल्प पर क्लिक करें, जहां आपको थीम बदलने का विकल्प मिलेगा। इसे चुनने से यह नए डिफॉल्ट चैट थीम को सभी चैट्स पर लागू कर देगा। यह फीचर फिलहाल iOS के बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।