Page Loader
व्हाट्सऐप ने पेश किया स्टेटस रैंकिंग फीचर, इन यूजर्स के लिए है उपलब्ध 
व्हाट्सऐप ने पेश किया स्टेटस रैंकिंग फीचर

व्हाट्सऐप ने पेश किया स्टेटस रैंकिंग फीचर, इन यूजर्स के लिए है उपलब्ध 

Jun 07, 2024
01:09 pm

क्या है खबर?

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप इन दिनों स्टेटस रैंकिंग नामक एक नए फीचर को रोल आउट कर रही है। इस फीचर के साथ व्हाट्सऐप यूजर्स को स्टेटस देखने में और अधिक आसानी होगी। ऐप में उन्हें अपने उन सदस्यों का स्टेटस सबसे ऊपर नजर आएगा, जिन्हें वह प्राथमिकता देना चाहते हैं। यह फीचर आपके पास उपलब्ध होने के बाद यूजर से उनके खास लोगों का स्टेटस अनदेखा भी नहीं रह जाएगा।

फीचर

कैसे काम करता है नया फीचर?

व्हाट्सऐप का स्टेटस रैंकिंग फीचर कई अलग-अलग बातों को ध्यान में रखकर काम करता है। यह फीचर यूजर्स को स्टेटस तब में उनके कांटेक्ट के उन सदस्यों का स्टेटस सबसे ऊपर दिखता है जिसे वह ज्यादातर बात करते हैं और ज्यादा समय व्हाट्सऐप पर उनसे जुड़े रहते हैं। बता दें कि स्टेटस अपडेट की रैंकिंग यूजर्स के डिवाइस पर विशेष रूप से स्टोर जानकारी पर निर्भर करती है। यानी इससे आपकी गोपनीयता को कोई खतरा नहीं है।

 उपलब्ध 

इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया फीचर

स्टेटस अपडेट के लिए रैंकिंग फीचर उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप बीटा के लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं। आने वाले हफ्तों में इसे और भी अधिक यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐप के इंटरफेस में भी बदलाव कर रही है, जिससे यूजर्स को जल्द ही फेसबुक के समान व्हाट्सऐप पर भी एक स्टेटस अपडेट ट्रे मिलेगा।