Page Loader
व्हाट्सऐप ने पेश किया नया मीडिया रिएक्शन फीचर, जानें इसकी खासियत 
व्हाट्सऐप ने पेश किया नया मीडिया रिएक्शन फीचर

व्हाट्सऐप ने पेश किया नया मीडिया रिएक्शन फीचर, जानें इसकी खासियत 

May 24, 2024
09:05 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक नए मीडिया रिएक्शन शॉर्टकट फीचर को रोल आउट कर रही है। इतने फीचर की मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स किसी चैट में किसी मीडिया फाइल पर अब और आसान तरीके से अपना रिएक्शन और रिप्लाई दे सकेंगे। कंपनी इस फीचर को फिलहाल उन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है, जो व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं।

उपयोग

कैसे करें इस फीचर का उपयोग?

इस फीचर का उपयोग करने के लिए व्हाट्सऐप पर उस चैट को ओपन करें, जिसके मीडिया मैसेज पर आप रिएक्शन देना चाहते हैं। रिएक्शन के लिए आपको मैसेज के नीचे की तरफ रिएक्शन इमोजी और रिप्लाई का शॉर्टकट नजर आएगा, जिस पर क्लिक कर आप अपने जरूरत के अनुसार अपनी रिएक्शन दे सकते हैं। यह फीचर किसी मीडिया फाइल पर रिएक्शन देना पहले से आसान और मजेदार भी बनता है।

व्हाट्सऐप 

ट्रांसफर ओनरशिप फीचर पर काम कर रही व्हाट्सऐप 

व्हाट्सऐप इन दिनों ट्रांसफर ओनरशिप नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स अपने कम्युनिटी ग्रुप के ओनरशिप को किसी दूसरे सदस्य को ट्रांसफर कर सकेंगे। इस फीचर के उपलब्ध होने के बाद यूजर्स के लिए किसी कम्युनिटी ग्रुप को मैनेज करना काफी आसान हो जाएगा। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य की अपडेट में इसे सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।