Page Loader
व्हाट्सऐप ने पेश किए नए कॉलिंग फीचर्स, कॉल पर बातचीत करना हुआ और मजेदार
व्हाट्सऐप ने पेश किए गजब के कॉलिंग फीचर्स (तस्वीर: व्हाट्सऐप)

व्हाट्सऐप ने पेश किए नए कॉलिंग फीचर्स, कॉल पर बातचीत करना हुआ और मजेदार

Dec 13, 2024
01:38 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नए कॉलिंग फीचर्स पेश किए हैं। अब डेस्कटॉप पर कॉल करते समय, यूजर्स आसानी से ग्रुप चैट से खास लोगों को चुन सकते हैं। पहले, ग्रुप कॉल में सभी सदस्य शामिल होते थे, लेकिन अब आप चुन सकते हैं कि किसे कॉल करना है। यह फीचर तब उपयोगी होता है, जब आपको बड़े ग्रुप में से कुछ लोगों से बात करनी हो, जैसे सरप्राइज पार्टी की योजना बनाना या गोपनीय चर्चा करना।

इफेक्ट्स

वीडियो कॉल के लिए मिले नए इफेक्ट्स

व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉल को और मजेदार बनाने के लिए नए इफेक्ट्स जोड़े हैं। यूजर्स अब पपी कान, पानी के नीचे का रूप, या कराओके माइक्रोफोन जैसे 10 अलग-अलग इफेक्ट चुन सकते हैं, जिससे बातचीत मनोरंजक हो जाएगी। डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी बेहतर अनुभव लाया गया है। अब कॉल टैब से कॉल शुरू करना, लिंक बनाना, या नंबर डायल करना आसान हो गया है। यह नया सेटअप कंप्यूटर पर कॉलिंग को सुविधाजनक और तेज बनाता है।

कॉल रेजोल्यूशन

कॉल रेजोल्यूशन भी हुआ अच्छा

व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉल की क्वालिटी को बेहतर बनाकर हाई रेजोल्यूशन और साफ आवाज का अनुभव दिया है। अब मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर कॉल करना अधिक मजेदार और आसान हो गया है। नए फीचर्स से आप खास लोगों को कॉल कर सकते हैं और मजेदार वीडियो इफेक्ट्स जोड़ सकते हैं। कॉलिंग किए नया फीचर एंड्रॉयड, iOS और डेस्कटॉप सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अपने ऐप को अपडेट कर आप इनका उपयोग कर सकते हैं।