व्हाट्सऐप ने पेश किया फेवरेट टैब फीचर, जानिए कैसे करें उपयोग
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रही है। व्हाट्सऐप ने अब अपने सभी यूजर्स के लिए फेवरेट टैब नामक एक नए फीचर को पेश किया है।
यह फीचर उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगा जिनके कांटेक्ट में लोगों की संख्या अधिक है। इस फीचर मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप पर अपने पसंदीदा कांटेक्ट के मैसेज को आसानी से देख सकेंगे।
उपयोग
कैसे करें फीचर का उपयोग?
फेवरेट कांटेक्ट फीचर का उपयोग यूजर्स अपने कांटेक्ट के कुछ लोगों को फेवरेट के तौर पर सेट कर सकेंगे। चैट्स टैब में यूजर्स को ऑल, अनरीड और लेबल्स के साथ-साथ फेवरेट नामक एक नया टैब मिलेगा।
फेवरेट टैब को चुनने के बाद यूजर्स एक साथ उन कांटेक्ट के मैसेज को देख सकेंगे, जिन्हें उन्होंने फेवरेट सेट किया था। इससे उन्हें लंबे चैट लिस्ट में अपने पसंदीदा चैट्स को ढूंढने में दिक्कत नहीं होगी।
फीचर
व्हाट्सऐप में मिलेगा ट्रांसलेट मैसेज फीचर
कंपनी ने हाल ही में ट्रांसलेट मैसेज नामक एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर्स ऐप के भीतर ही किसी चैट में मैसेज को आसानी से ट्रांसलेट कर सकेंगे।
यह फीचर गूगल की लाइव अनुवाद तकनीक पर निर्भर करती है, जो सीधे यूजर्स के डिवाइस पर काम करती है।
इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को उस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा, जिसे वह ट्रांसलेट करना चाहते हैं।