व्हाट्सऐप ने पेश किया स्टेटस के लिए बैकग्राउंड ग्रेडिएंट फीचर, जानें इसकी खासियत
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप स्टेटस के लिए एक नए बैकग्राउंड फीचर को पेश कर रही है। इस नए फीचर के तहत अगर कोई यूजर स्टेटस पर ऐसा फोटो या वीडियो लगता है, जो फुल स्क्रीन नहीं है तो व्हाट्सऐप उसे एक ग्रेडिएंट बैकग्राउंड प्रदान करेगी। ग्रेडिएंट बैकग्राउंड मिलने से वह फोटो और वीडियो स्क्रीन साइज के हिसाब से नहीं होने के बावजूद फुल स्क्रीन में नजर आता है, इससे यूजर को बेहतर डिजाइन मिलता है।
इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया फीचर
कंपनी ने इस फीचर को फिलहाल उन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट किया है, जो व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करते हैं। हालांकि, कंपनी अभी फीचर को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे अपने सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएगी। अगर बैकग्राउंड ग्रेडिएंट फिल्टर फोटो के किनारों के आसपास दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि यह फीचर उनके अकाउंट के लिए उपलब्ध है।
नए जूम फीचर पर काम कर रही कंपनी
व्हाट्सऐप कैमरे के लिए एक नए जूम कंट्रोल फीचर को रोल आउट कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स को व्हाट्सऐप में कैमरा खोलने पर एक नया जूम बटन मिलता है, जो जूम लेवल को आसानी से और तेजी से कम या ज्यादा करने की अनुमति देता है। इससे वीडियो रिकॉर्ड करते समय या फोटो लेते समय अधिक कंट्रोल और सटीकता मिलती है। यह फीचर फिलहाल लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा का उपयोग करने वाले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।