व्हाट्सऐप ने पेश किया प्रॉक्सी सर्वर फीचर, क्यों है यह खास?
व्हाट्सऐप ने प्रॉक्सी सर्वर फीचर पेश किया है, जिसके जरिए यूजर्स प्रतिबंधित सेवा क्षेत्र में भी व्हाट्सऐप का उपयोग कर सकेंगे। यह नया फीचर उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा, जिनके क्षेत्र में अक्सर इंटरनेट शटडाउन होता रहता है। व्हाट्सऐप CEO विल कैथकार्ट ने कहा कि प्रॉक्सी सर्वर यूजर्स को स्वयंसेवकों और संगठनों द्वारा स्थापित सर्वरों के माध्यम से कनेक्ट करने में सक्षम करेगा। यह फीचर दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
क्या प्रॉक्सी सर्वर फीचर सुरक्षा की दृष्टि से सही है?
व्हाट्सऐप के प्रॉक्सी सर्वर फीचर को लेकर बहुत से यूजर्स सुरक्षा और गोपनीयता के बारे में चिंतित हो सकते हैं। हालांकि, व्हाट्सऐप प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से जुड़ने वाले यूजर्स के लिए उच्च स्तर की गोपनीयता और सुरक्षा प्रदान करता है। प्रॉक्सी के माध्यम व्हाट्सऐप उपयोग करते समय संदेशों को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित किया जाएगा। व्हाट्सऐप सुनिश्चित करेगी कि बातचीत आपके और आप जिस व्यक्ति के साथ बात कर रहे हैं उसके बीच ही रहे।