व्हाट्सऐप ने पेश किया नया चैट इवेंट फीचर, ऐसे कर सकेंगे उपयोग
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप ने चैट इवेंट में सदस्यों को शामिल करने का नया फीचर पेश किया है। पहले यह सुविधा एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स को मिली थी, लेकिन अब इसे iOS के लिए भी लाया जा रहा है।
इस फीचर के जरिए इवेंट आमंत्रण पाने वाले लोग बता सकेंगे कि वे अकेले आ रहे हैं या किसी और को भी अपने साथ लाने की योजना बना रहे हैं।
इससे इवेंट आयोजकों को पहले से पता चलेगा कि कितने लोग शामिल होंगे।
खासियत
आयोजकों को मिलेगी सही संख्या की जानकारी
अगर कोई इवेंट बनाने वाला यह विकल्प चालू रखता है, तो आमंत्रित लोग बता सकेंगे कि वे किसी को साथ ला रहे हैं या नहीं। इससे शादी, डिनर या अन्य आयोजनों में बैठने और खाने-पीने की सही व्यवस्था की जा सकेगी।
वहीं, अगर कोई इवेंट ज्यादा प्राइवेट है, जैसे बिजनेस मीटिंग, तो आयोजक इस फीचर को बंद भी कर सकते हैं, जिससे केवल उन्हीं लोगों को आने की अनुमति होगी जिन्हें खास तौर पर बुलाया गया है।
उपयोग
कैसे करें इसका उपयोग?
इस फीचर से चैट इवेंट में मेहमानों को जोड़ना संभव होगा। इवेंट बनाते समय आयोजक 'अलाउ गेस्ट' विकल्प चालू या बंद कर सकता है।
अगर चालू किया जाए, तो आमंत्रित लोग बता सकेंगे कि वे अकेले आएंगे या किसी को साथ लाएंगे। इससे आयोजकों को सही संख्या पता चलेगी और वे बेहतर योजना बना सकेंगे।
अगर विकल्प बंद हो, तो इवेंट में सिर्फ आमंत्रित लोग ही शामिल हो सकेंगे। यह फीचर फिलहाल iOS के बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।