व्हाट्सऐप में बना सकते हैं खुद का चैट फिल्टर, आया नया फीचर
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप एक नया कस्टमाइज्ड चैट फिल्टर फीचर पेश कर रही है, जिससे यूजर्स अपनी पसंदीदा चैट्स को और आसानी से ढूंढ सकेंगे। वर्तमान में, व्हाट्सऐप में अनरीड, कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप चैट्स जैसे फिल्टर उपलब्ध हैं। यह नया फीचर इन्हें और बेहतर बनाकर यूजर्स को उनकी जरूरत के अनुसार चैट्स को जल्दी से खोजने में मदद करेगा। इसके जरिए अधिक कस्टमाइजेशन विकल्प मिलेंगे, जिससे चैट अनुभव पहले से ज्यादा सरल और तेज हो जाएगा।
कैसे काम करता है यह नया फीचर?
कस्टम चैट लिस्ट फिल्टर के जरिए व्हाट्सऐप यूजर्स को खुद का फिल्टर बनाने की सुविधा देगा, जिससे वे उन दोस्तों और ग्रुप्स को जोड़ सकेंगे जिनसे उनकी बातचीत ज्यादा होती है। वर्तमान में उपलब्ध फिल्टर जैसे ऑल, अनरीड, फेवरेट्स और ग्रुप्स के बावजूद कई बार चैट्स की संख्या ज्यादा होती है, जिससे फिल्टर करना मुश्किल होता है। कस्टम चैट लिस्ट फिल्टर इस समस्या को हल करेगा। कंपनी इसे एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।
स्टेटस के लिए आया नया फीचर
व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक फीचर पेश किया था, जिससे यूजर्स किसी के प्रोफाइल पिक्चर पर टैप कर चैट टैब से ही उनका स्टेटस देख सकते थे। अब कंपनी इस फीचर को अपडेट कर रही है, जिससे यूजर्स चैट टैब से बार-बार किसी का स्टेटस देख सकेंगे। पहले, स्टेटस सिर्फ एक बार देखा जा सकता था, उसके बाद स्टेटस टैब में जाना पड़ता था। यह नया फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।