व्हाट्सऐप चैनल में मिलेगा सर्च फीचर, यूजर्स आसानी से ढूंढ सकेंगे मैसेज
व्हाट्सऐप चैनल यूजर्स के लिए एक नए सर्च फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स के लिए किसी भी चैनल के भीतर किसी मैसेज को ढूंढना काफी आसान हो जाएगा। वर्तमान में कंपनी चैनल यूजर्स को कोई सर्च फीचर नहीं उपलब्ध कराती है, जिससे अधिक घोषणाएं करने वाले चैनल में यूजर्स के लिए किसी भी मैसेज को ढूंढना काफी ज्यादा कठिन हो जाता है और उनका समय बर्बाद होता है।
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
व्हाट्सऐप चैनल में सर्च फीचर का उपयोग करने के लिए उस चैनल को ओपन करें, जिसमें आप किसी मैसेज को ढूंढना चाहते हैं। इसके बाद ऊपरी दाएं कोने में मौजूद '3 डॉट मेनू' पर टैप करके 'सर्च' विकल्प पर टैप करें। अब उस मैसेज को सर्च बॉक्स में दर्ज करें, जिसे आप सर्च करना चाहते हैं। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही और जल्द सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
स्टेटस रिमाइंडर फीचर भी कंपनी ने किया लॉन्च
व्हाट्सऐप ने नया 'स्टेटस रिमाइंडर' फीचर लॉन्च किया है, जो उन स्टेटस अपडेट्स के लिए रिमाइंडर भेजेगा जो यूजर ने नहीं देखे। यह फीचर खासतौर पर ज्यादा कॉन्टैक्ट रखने वालों के लिए उपयोगी है। इसे ऑन करने के लिए, व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में 'नोटिफिकेशन' विकल्प पर जाकर 'स्टेटस रिमाइंडर' को सक्रिय करें। फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।