व्हाट्सऐप बदल रही वेरीफाइड बैज का रंग, इंस्टाग्राम जैसा मिलेगा 'नीला' चेकमार्क
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने बिजनेस और चैनल यूजर्स को वेरीफाइड बैज के रूप में एक चेकमार्क प्रदान करती है। वर्तमान में व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को वेरीफाइड बैज के लिए 'हरा चेकमार्क' देती है, लेकिन अब कंपनी अपनी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ही समान 'नीला चेकमार्क' प्रदान करेगी। कंपनी ने अपने iOS यूजर्स के लिए यह नया फीचर रोल आउट करना शुरू भी कर दिया है।
कंपनी ने अपडेट किया जारी
वेरीफिकेशन बैज का रंग हरे से नीले में बदलने के लिए व्हाट्सऐप ने अपडेट रोल आउट करना शुरू किया है। वर्तमान में अपडेट उन iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं। मेटा इस बदलाव के जरिए अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक समान वेरीफिकेशन बैज देना चाहती है। नए नीले वेरीफिकेशन बैज कंपनी जल्द अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू करेगी।
जल्द मिलेगा ट्रांसलेट मैसेज फीचर
व्हाट्सऐप बीते कुछ दिनों से ट्रांसलेट मैसेज नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। यह फीचर उपलब्ध होने के बाद व्हाट्सऐप यूजर्स को किसी भी चैट के भीतर अपने मैसेज को ट्रांसलेट करने के लिए अपने समझने योग्य एक भाषा को चुनना होगा और उसकी फाइल को ऐप में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उसी भाषा में व्हाट्सऐप पर मिलने वाले सभी मैसेज अपने आप ट्रांसलेट हो जाएंगे।