व्हाट्सऐप ने स्टेटस अपडेट टैब के हेडर में किया बदलाव, मिले 2 नए बटन
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ऐप इंटरफेस में लगातार नए बदलाव कर रही है। कंपनी ने अब अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट टैब के हेडर में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत यूजर्स को स्टेटस अपडेट हेडर के भीतर 2 नए बटन मिलते हैं, जिनकी मदद से यूजर्स और आसानी से स्टेटस पर कुछ पोस्ट कर सकेंगे।
इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया डिजाइन किया गया हेडर
ऐप इंटरफेस में बदलाव से यूजर्स को स्टेटस अपडेट हेडर पर एक नया कैमरा बटन और पेंसिल आइकन मिलता है। इन दोनों का उपयोग यूजर्स एक शॉर्टकट के रूप में कर सकते हैं, जिससे अपने दोस्तों के साथ स्टेटस अपडेट के रूप में तस्वीर, वीडियो, GIF और टेक्स्ट को शेयर करना पहले से भी आसान हो जाता है। यह सुविधा वर्तमान में उन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो व्हाट्सऐप बीटा के लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करते हैं।
चैट फिल्टर्स फीचर रोल आउट कर रही व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए चैट फिल्टर्स फीचर रोल आउट कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स चैट लिस्ट में फिल्टर लगाकर अपने उपयोग के चैट्स को अलग-अलग देख सकेंगे। चैट फिल्टर्स फीचर का उपयोग आप चैट टैब में जाकर कर सकते हैं। यहां आपको फिल्टर लगाने के लिए ऑल, अनरीड, कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स नामक 4 विकल्प मिलेंगे। यह फीचर फिलहाल उन iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टाल करेंगे।