व्हाट्सऐप ने जारी किया नया टूलटिप फीचर, करेगा ये काम
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक के बाद एक नए फीचर्स पर काम कर रही है। व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए फिर से डिजाइन किया गया टूलटिप फीचर पेश किया है। हालांकि, यह फीचर अभी एंड्रॉयड और iOS के कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। यह फीचर मैसेज रिकॉर्ड करने वाले बटन को टैप करने पर दिखता है। इस नए फीचर के जरिए ऑडियो और वीडियो मोड के बीच स्विच करना संभव है।
टूलटिप से ऑडियो और वीडियो मोड के बीच स्विच करना हुआ आसान
फिर से डिजाइन किए गए टूलटिप में एक एनीमेशन भी शामिल है, जिससे ऑडियो और वीडियो मोड के बीच स्विच करना अधिक आसान महसूस होता है। अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में नया टूलटिप की उपलब्धता चेक करने के लिए चैट विकल्प के भीतर दिए गए माइक्रोफोन बटन को टैप कर पता लगा सकते हैं। व्हाट्सऐप का यह नया टूलटिप फीचर आने वाले समय में बीटा टेस्टर्स के अलावा अन्य सभी यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।
व्हाट्सऐप पोल फीचर
एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप पोल फीचर लाने की तैयारी में है। पहले यह फीचर कम्युनिटी ग्रुप के लिए उपलब्ध नहीं था, क्योंकि इससे उन लोगों के फोन नंबर पता चल जाते जो पोल में वोट करते। अब व्हाट्सऐप ने इसमें बदलाव किया है, जिससे नंबर की गोपनीयता बनी रहती है। इसके बाद से यह फीचर कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप्स के लिए भी उपलब्ध है। यह फीचर अभी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।
ऐप सेटिंग्स के लिए नया इंटरफेस
व्हाट्सऐप ने ऐप सेटिंग्स के लिए एक संशोधित इंटरफेस की घोषणा की है। नए इंटरफेस के साथ व्हाट्सऐप का लक्ष्य ऐप सेटिंग्स को आधुनिक और आसान बनाना है। व्हाट्सऐप ऐप की सेटिंग्स में मिलने वाले नए 'यू' टैब पर क्लिक कर यूजर्स प्रोफाइल सेटिंग में पहुंच सकते हैं, जहां से वे अपनी प्रोफाइल पिक्चर और अबाउट को बदल सकते हैं। इस नए टैब पर क्लिक करके यूजर्स मल्टी-अकाउंट फीचर के तहत अपने दूसरे अकाउंट पर स्विच भी कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप के अन्य आगामी फीचर्स
इन फीचर्स के अलावा व्हाट्सऐप नए व्यू वन्स फीचर, वीडियो मैसेज, स्क्रीन शेयरिंग फीचर, टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल्स, कैप्शन मैसेज एडिट फीचर, AI स्टिकर और स्क्रीन लॉक फीचर सहित कई अन्य फीचर्स पर काम कर रही है। अधिकतर फीचर्स कुछ एंड्रॉयड और iOS बीटा टेस्टर्स की टेस्टिंग के लिए उपलब्ध भी हैं। iOS यूजर्स टेस्टफ्लाइट ऐप से लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा इंस्टाल करके और एंड्रॉयड यूजर्स व्हाट्सऐप के बीटा प्रोग्राम में शामिल होकर इन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।