Page Loader
व्हाट्सऐप ने जोड़े नए इमोजी, ये यूजर्स कर सकेंगे उपयोग
व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए नए इमोजी पेश कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप ने जोड़े नए इमोजी, ये यूजर्स कर सकेंगे उपयोग

Mar 07, 2024
10:38 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए नए इमोजी पेश कर रही है। नवीनतम यूनिकोड 15.1 के नए इमोजी अंततः इमोजी कीबोर्ड के भीतर दिखाई दे रहे हैं। नए इमोजी में लेमन और मशरूम समेत 5 अन्य अलग-अलग इमोजी शामिल हैं। यूनिकोड 15.1 के नए इमोजी कुछ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध हैं, जो गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं।

इंटरफेस 

इंटरफेस में भी बदलाव कर रही व्हाट्सऐप

व्हाट्सऐप ऐप इंटरफेस में भी फिर बदलाव कर रही है। इस बदलाव के तहत कंपनी अपडेट टैब में एक नया स्टेटस अपडेट्स ट्रे जोड़ रही है। कंपनी फिलहाल इस इंटरफेस पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे रोल आउट करेगी। यह नया इंटरफेस यूजर्स को इसके थंबनेल के माध्यम से पहले शेयर स्टेटस अपडेट का प्रीव्यू प्राप्त करने की अनुमति देगा।

इंटरफेस 

कैसा होगा नया इंटरफेस?

आगामी इंटरफेस में स्टेटस अपडेट ट्रे अपडेट्स टैब में वर्तमान के समान ऊपर की तरफ ही मौजूद होगा, लेकिन यह फेसबुक पर मिलने वाले स्टेटस अपडेट ट्रे के समान दिखाई देगा। यूजर्स इस इंटरफेस के साथ और बेहतर तरीके से किसी कांटेक्ट के स्टेटस को देख सकेंगे और थंबनेल के कारण सभी स्टेटस को टैप करके खोलना भी नहीं पड़ेगा। कंपनी यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए थीम्स फीचर पर काम कर रही है।