Page Loader
व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाना हुआ और भी मजेदार, जोड़े गए कई नए फीचर
व्हाट्सऐप ने स्टेटस फीचर में जोड़े नए टूल्स

व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाना हुआ और भी मजेदार, जोड़े गए कई नए फीचर

May 30, 2025
12:14 pm

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए स्टेटस फीचर्स जोड़ रही है। अब स्टेटस सेक्शन सिर्फ टेक्स्ट या फोटो तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें यूजर्स को कई नई क्रिएटिव सुविधाएं भी मिलेंगी। व्हाट्सऐप का उद्देश्य यूजर्स को ज्यादा अभिव्यक्ति के तरीके देना है, ताकि वे अपनी बात ज्यादा आकर्षक और मजेदार अंदाज में दोस्तों तक पहुंचा सकें।

कोलाज लेआउट

कोलाज लेआउट और फोटो स्टिकर का विकल्प 

व्हाट्सऐप ने स्टेटस के लिए लेआउट टूल में कोलाज फीचर जोड़ा है, जिससे 6 तस्वीरों को एक फ्रेम में मिलाया जा सकता है। यूजर इन तस्वीरों को मनचाहे ढंग से सेट कर सकते हैं और उन्हें अलग-अलग स्टाइल में दिखा सकते हैं। अब कोई भी फोटो को स्टिकर में बदलकर स्टेटस में जोड़ा जा सकता है। यह इंस्टाग्राम की तरह काम करता है, जहां आप स्टिकर का आकार बदल सकते हैं और स्टेटस को ज्यादा कस्टमाइज बना सकते हैं।

अन्य

म्यूजिक स्टिकर और 'ऐड योर ओन' फीचर 

व्हाट्सऐप ने म्यूजिक स्टिकर फीचर भी लॉन्च किया है, जिससे कोई गाना स्टिकर के रूप में स्टेटस में लगाया जा सकता है, जिससे स्टेटस में मनोरंजन और भावनाओं का नया तरीका जुड़ता है। इसके साथ ही, ऐड योर ओन फीचर में यूजर किसी फोटो या स्टिकर के जरिए अपने दोस्तों को स्टेटस में भाग लेने का निमंत्रण दे सकते हैं। जब वे जवाब देंगे, तो उनका स्टेटस भी उस बातचीत का हिस्सा बन जाएगा, जिससे जुड़ाव बढ़ेगा।