Page Loader
व्हाट्सऐप अकाउंट ईमेल से भी कर सकते हैं लॉगिन, कंपनी ने पेश किया नया फीचर
व्हाट्सऐप ईमेल एड्रेस नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप अकाउंट ईमेल से भी कर सकते हैं लॉगिन, कंपनी ने पेश किया नया फीचर

Nov 04, 2023
10:20 am

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ईमेल एड्रेस नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स फोन नंबर की तरह ईमेल का उपयोग करके अपने अकाउंट तक पहुंच सकते हैं। यह फीचर एक तरह से किसी बैकअप के रूप में काम करता है, ताकि फोन नंबर उपलब्ध न होने की स्थिति में यूजर्स ईमेल का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉगिन कर सकें।

उपयोग

कैसे करें इस फीचर का उपयोग?

इस फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप ऐप ओपन करें और '3 डॉट मेनू' पर टैप करके सेटिंग्स पर टैप करें। अब 'प्रोफाइल' विकल्प पर क्लिक करें। यहां नाम, अबाउट और फोन नंबर के साथ ईमेल एड्रेस का एक नया विकल्प दिखाई देगा। ईमेल एड्रेस दर्ज कर उपयोग के लिए उसे वेरिफाई करें। बता दें कि यह ईमेल आपके कॉन्टैक्ट के लोगों को नहीं दिखाई देगा। इसका उपयोग केवल अकाउंट एक्सेस के लिए किया जा सकेगा।

सीमा

इस फीचर की हैं कुछ सीमाएं 

ईमेल एड्रेस का उपयोग करके यूजर्स अकाउंट को फोन नंबर ना होने की स्थिति में एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, इसके जरिए भी उन्हें अकाउंट एक्सेस करने के लिए 6 अंकों का पिन दर्ज करना होगा। केवल ईमेल एड्रेस के जरिए व्हाट्सऐप पर अभी भी नया अकाउंट नहीं बनाया जा सकता है। नया अकाउंट बनाने के लिए अभी भी फोन नंबर ही अनिवार्य है। कंपनी इस फीचर को अपने iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।