IFA 2023: इस बड़े टेक शो से कई उम्मीदें, लॉन्च हो सकते हैं ये प्रोडक्ट
जर्मनी के बर्लिन में 1-5 सितंबर तक यूरोप का सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज ट्रेड शो IFA 2023 आयोजित किया जा रहा है। IFA टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का केंद्र रहा है। कोरोना वायरस महामारी के बाद पिछले साल पहली बार इस शो का आयोजन किया गया था, लेकिन कई ब्रांडों ने हिस्सा नहीं लिया था। अब जब स्थितियां सामान्य हो गई हैं, तब इस साल IFA में कई कंपनियों और ब्रांड्स के शामिल होने की उम्मीद है।
IFA में शामिल हो सकते हैं ये ब्रांड्स
IFA 2023 बर्लिन में आयोजित होगा और इसमें शामिल होने के लोगों IFA की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए टिकट की कीमत लगभग 1,100 रुपये और आम लोगों के लिए इसकी कीमत लगभग 2,200 रुपये रखी गई है। हालांकि, टिकट को ऑफलाइन खरीदने पर यह थोड़ी महंगी होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार IFA 2023 में आसुस, ऑनर, हुवावे, LG, नोकिया, वनप्लस, सैमसंग, सोनी और TCL आदि ब्रांड्स शामिल होंगे।
सैमसंग, सोनी और LG की तरफ से पेश किए जा सकते हैं ये प्रोडक्ट
इस शो में ऑनर की तरफ उसका अन्फोल्ड डिवाइस मैजिक V2 का ग्लोबल लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा सैमसंग की तरफ से नई डिस्प्ले के साथ मॉनिटर और टीवी पेश किया जा सकता है। यहां सोनी का कीनोट इवेंट देखने को मिल सकता है, जिसमें एक्सपीरिया और अन्य डिवाइस की जानकारी दी जा सकती है। शो में LG की तरफ से सस्टेनेबल टेक के तहत ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स देखने को मिल सकते हैं।
नोकिया भी उतार सकती है कई प्रोडक्ट
इस शो में नोकिया की तरफ से बजट टैबलेट पेश किया जा सकता है। दूसरी तरफ नोकिया का रिपेयर होने वाले स्मार्टफोन पर काफी ज्यादा जोर है और ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी रिपेयर फीचर वाले कुछ स्मार्टफोन भी पेश कर सकती है। TCL की बात करें तो यह टेलीविजन के क्षेत्र में काम करती है और IFA 2023 में यह नए टीवी मॉडल के साथ ही पोर्टेबल डिस्प्ले ग्लास पेश कर सकती है।
99 वर्ष पहले हुई थी IFA की शुरुआत
IFA की शुरुआत 1924 में हुई थी और उस समय से इस प्लेटफॉर्म के जरिए टेक लॉन्च, डिटेक्टर डिवाइस, ट्यूब रेडियो रिसीवर, पहला यूरोपीय कार रेडियो और कलर टीवी सहित अन्य प्रोडक्ट लॉन्च किए गए। वर्ष 1930 के IFA शो की ओपनिंग अल्बर्ट आइंस्टाइन ने की थी और वर्ष 1971 में इस प्लेटफॉर्म के जरिए पहला वीडियो रिकॉर्डर लॉन्च किया गया था। IFA इस बार अपने 99वें साल का जश्न मनाएगा।