फ्लिपकार्ट की 'पे लेटर' सुविधा का कैसे करें उपयोग? यहां जानिए पूरी प्रक्रिया
फ्लिपकार्ट की 'पे लेटर' सेवा यूजर्स के लिए काफी उपयोगी है। इसके जरिए ग्राहक बिना तुरंत पूरा भुगतान किए सामान खरीद सकते हैं। इसमें 2 विकल्प मिलते हैं, पहला पूरी राशि अगले महीने की 5 तारीख तक चुकाएं और दूसरा बिना ब्याज की किश्तों में भुगतान करें। इस सेवा का उपयोग करने के लिए ग्राहक का फ्लिपकार्ट अकाउंट वेरिफिएड होना चाहिए और इसमें पैन, आधार और बैंक विवरण देना जरूरी है। यह सेवा खरीदारी को आसान और सुविधाजनक बनाती है।
फ्लिपकार्ट 'पे लेटर' के लिए क्या है पात्रता मानदंड?
फ्लिपकार्ट 'पे लेटर' से ग्राहक खरीदारी पूरी करने के बाद भुगतान विकल्प चुन सकते हैं। वे अगले महीने पूरी राशि चुकाएं या किश्तों में भुगतान करें। पूरी राशि चुकाने पर कोई ब्याज नहीं लगता, लेकिन किश्तों पर छोटा शुल्क लागू होता है। इस सेवा के लिए भारतीय निवासी होना, 18 वर्ष से अधिक आयु, पैन और आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और अच्छा क्रेडिट हिस्ट्री जरूरी है। इसके साथ ही देरी से भुगतान का कोई पिछला रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
फ्लिपकार्ट 'पे लेटर' एक्टिवेट कैसे करें?
फ्लिपकार्ट पे लेटर एक्टिवेट करने के लिए फ्लिपकार्ट ऐप या वेबसाइट पर 'माई अकाउंट' में जाएं। वहां 'फ्लिपकार्ट पे लेटर' चुनें और 'एक्टिवेट' पर क्लिक करें। पैन और आधार की जानकारी भरें, आधार को OTP से सत्यापित करें और बैंक अकाउंट लिंक करें। मंजूरी मिलने के बाद यह सुविधा चालू हो जाएगी। आपके लिए क्रेडिट सीमा फ्लिपकार्ट के पार्टनर तय करते हैं। सेवा चालू होने पर ग्राहक चेकआउट के समय 'पे लेटर' विकल्प से आसानी से भुगतान कर सकते हैं।