क्या है ब्लूस्काई, जहां तेजी से जा रहे एक्स यूजर्स?
ब्लूस्काई एक बिल्कुल नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे ट्विटर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डोर्सी ने 2019 में शुरू किया था। यह फरवरी, 2024 में सार्वजनिक हुआ और तेजी से लोकप्रिय हो गया। अब इसे CEO जे ग्रैबर द्वारा संचालित किया जा रहा है। नवंबर, 2024 तक इसके लगभग 1.6 करोड़ यूजर्स हैं, जिनमें वृद्धि एक्स की विवादास्पद नीतियों और 2024 अमेरिकी चुनावों के बाद देखी गई।
ब्लूस्काई में हैं ये फीचर्स
ब्लूस्काई का यूजर इंटरफेस (UI) एक्स जैसा ही है। इसमें एल्गोरिदमिक और व्यक्तिगत 'डिस्कवर' फीड, पोस्ट पर प्रतिक्रिया, रीपोस्ट, लाइक और शेयर विकल्प हैं। यूजर्स प्रोफाइल में तस्वीर, बायो और मीट्रिक शामिल हैं। 'स्टार्टर पैक' नए यूजर्स को क्यूरेटेड कंटेंट दिखाता है। प्रोफइल में पोस्ट और उत्तर अलग-अलग दिखाए जाते हैं। यूजर्स अपना हैंडल बना सकते हैं और 256 अक्षरों तक पोस्ट कर सकते हैं, जिसमें फोटो भी शामिल हो सकते हैं।
बिल्कुल सुरक्षित प्लेटफॉर्म है ब्लूस्काई
ब्लूस्काई बिल्कुल सुरक्षित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और अकाउंट सुरक्षा के लिए ईमेल सत्यापन जोड़ चुकी है। यह कस्टम एल्गोरिदम और फीड जैसी कस्टम कस्टमाइज्ड फीचर्स भी प्रदान करती है। यूजर्स विभिन्न एल्गोरिदम की सदस्यता लेकर अपनी टाइमलाइन को कस्टमाइज कर सकते हैं। गलत सूचना से निपटने के लिए, यह भ्रामक लिंक को फ्लैग करके चेतावनी देती है। ब्लूस्काई iOS और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है और वेब के माध्यम से भी इसका उपयोग किया जा सकता है।