सैमसंग जल्द जारी करेगी वन UI 7 अपडेट, मिल सकते हैं ये फीचर्स
सैमसंग जल्द ही वन UI 7 अपडेट लाने जा रही है, जो एंड्रॉयड 15 पर आधारित होगा। यह अपडेट 2025 की शुरुआत में स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए उपलब्ध होगा। इसमें नए पैरेंटल कंट्रोल, AI फीचर्स और स्वास्थ्य संबंधी सुधार शामिल हैं। वन UI 7 में सैमसंग के ऐप्स के लिए नए डिजाइन किए गए आइकन होंगे, जिससे पहचानना आसान होगा। इसके अलावा, एक स्मार्ट नोटिफिकेशन मैनेजमेंट सिस्टम होगी, जो यूजर्स को नोटिफिकेशन तक जल्दी पहुंचने में मदद करेगी।
क्या कुछ मिलेगा नया?
वन UI 7 अपडेट में सैमसंग के डायलर, मैसेज, कैलकुलेटर, गैलरी और क्लॉक समेत कुछ अन्य ऐप्स के लिए नए डिज़ाइन किए गए आइकन होंगे, जिससे उनकी पहचान आसान होगी। इसके अलावा, पैरेंटल कंट्रोल फीचर्स को भी अपग्रेड किया जाएगा, जिससे माता-पिता ऐप्स और वेबसाइट्स को अनुमति या ब्लॉक कर सकेंगे। सैमसंग एक नेटिव लोकेशन ट्रैकिंग फीचर जोड़ने की भी योजना बना रही है, जैसे कि ऐपल का फाइंड माई ऐप।
इन फीचर्स के मिलने की भी है उम्मीद
वन UI 7 अपडेट में एनर्जी स्कोर फीचर को अपग्रेड किया जाएगा, जो वर्तमान में गैलेक्सी वॉच 7 और अल्ट्रा मॉडल पर सीमित है। इसमें नए AI फीचर्स भी शामिल होंगे, जैसे होमवर्क हेल्प, जो गणित और भौतिकी की समस्याओं को हल करेगा। यूजर्स पोर्ट्रेट को रीस्टाइल कर सकेंगे और नए AI-जनरेटेड आर्टिस्टिक इफेक्ट भी लागू कर सकेंगे। स्केच टू इमेज फीचर और AI जूम फीचर को भी अपडेट किया जाएगा, जिससे यूजर्स को साफ तस्वीरें लेने में मदद मिलेगी।