Page Loader
बोइंग की तकनीकी खामियों को लेकर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने क्या कहा? 
सुनीता विलियम्स ने लंबी अंतरिक्ष यात्रा के बाद कल रात प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया (तस्वीर: नासा)

बोइंग की तकनीकी खामियों को लेकर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने क्या कहा? 

Apr 01, 2025
11:11 am

क्या है खबर?

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने लंबी अंतरिक्ष यात्रा के बाद कल रात प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर से पूछा गया कि क्या बोइंग ने गलती की? तब विल्मोर ने कहा, "कुछ मामलों में हम फंसे थे, लेकिन हमें छोड़ा नहीं गया था।" उन्होंने यह भी माना कि वह वैसे नहीं लौट पाए, जैसे योजना बनाई थी। विलियम्स ने बताया कि उन्होंने लंबी यात्रा की तैयारी कर रखी थी।

जिम्मेदार

नासा और बोइंग दोनों हैं जिम्मेदार

विल्मोर ने कहा कि उनके बोइंग स्टारलाइनर मिशन में देरी के लिए बोइंग और नासा दोनों ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने माना कि तैयारी में कुछ कमियां रहीं, जिससे समस्या हुई। हालांकि, उन्होंने किसी पर दोष मढ़ने से इनकार किया और कहा, "हमें यह देखना चाहिए कि कहां गलती हुई और उसे सुधारना चाहिए।" विलियम्स ने भी कहा कि "हर मिशन हमें सिखाता है, ताकि भविष्य में ऐसी दिक्कतें न हों।"

बयान

दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने और क्या कहा?

विल्मोर ने कहा, "अब दोष देने का समय नहीं, बल्कि सीखने का समय है।" उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस मिशन को लेकर कुछ सवाल जो उन्हें पूछने चाहिए थे, वे नहीं पूछे गए। उन्होंने कहा, "अंतरिक्ष उड़ान मुश्किल है, लेकिन हमें हर गलती से सीखकर आगे बढ़ना होगा।" विलियम्स ने भी सहमति जताई और कहा, "हर अनुभव हमें बेहतर बनाता है और अगली उड़ानों को सुरक्षित करता है।"