LOADING...
जिंदगी बदल सकते हैं AI टूल, बस काम लेने के ये तरीके अपनाएं 
AI टूल्स को सही तरह से उपयोग करने पर बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

जिंदगी बदल सकते हैं AI टूल, बस काम लेने के ये तरीके अपनाएं 

Sep 16, 2025
08:57 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स वर्तमान में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहे हैं। इन्होंने शिक्षा से लेकर चिकित्सा और धरती से लेकर अंतरिक्ष तक हर क्षेत्र में काम आसान बना दिया है। ChatGPT, गूगल जेमिनी, माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट, एंथ्रोपिक क्लाउड आदि ने काम करने के तरीकों को पूरी तरह से बदल दिया है। ये टूल्स हर काम में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं, बस आपको इनका सही उपयोग करना आना चाहिए। आइये जानते हैं AI को बेहतर तरीके से कैसे इस्तेमाल करें।

#1

सटीक प्रॉम्प्ट डालें

AI चैट टूल्स का बेहतर उपयोग उसको दिए निर्देश (प्रॉम्प्ट) पर निर्भर करता है। सबसे पहले यह जानने की जरूरत होती है कि आप क्या चाहते हैं। अगर आप प्रॉम्प्ट में केवल 'हेल्प' जैसे अस्पष्ट निर्देश देंगे तो टूल भी सामान्य उत्तर देगा। इससे आपका मकसद हल नहीं हो पाएगा। इसके बजाय आपको जो भी काम करना है उसके बारे में स्पष्ट प्रॉम्प्ट डालें। इससे टूल भी आपके लक्ष्य के अनुरूप काम करेगा देगा।

#2

संदर्भ डालने से मिलेंगे अच्छे परिणाम

बेहतर परिणाम के लिए आपको AI को अपने कार्य से संबंधित संदर्भ देने की जरूरत होती है, जिससे वह आपका कार्य सटीकता से कर पाता है। अगर, आप कोई पुराना लेख संक्षेप में बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए उस लेख का लिंक या अंश शेयर करना होगा। इसी प्रकार, आप कोई विज्ञापन बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उत्पाद की जानकारी देनी होगी। इसका मतलब है कि जितना अच्छा संदर्भ होगा, आउटपुट उतना ही दमदार मिलेगा।

#3

उत्तर में ऐसे कर सकते हैं सुधार 

कई बार आपको सटीक जवाब नहीं मिल पाता तो इससे निराश होने की जरूरत नहीं है। आप AI के साथ चैट करके अपने कार्य को और बेहतर बना सकते हैं। अगर, आपने कोई लेख लिखवाया है और वह आपके हिसाब से ठीक नहीं है तो AI को उसे 'सरल हिंदी में दोबारा लिखो' या 'इसमें एक उदाहरण जोड़ो' या 'इसे थोड़ा छोटा कर दो' जैसे निर्देश देकर बेहतर करवा सकते हैं। इस तरह आप उपयुक्त उत्तर पा सकते हैं।

#4

सही शैली का करें चयन 

कंटेंट को मजेदार बनाने के लिए AI को यह भी बताना जरूरी होता है कि आपको कंटेंट औपचारिक, मजेदार, तकनीकी या संवादात्मक में से किस शैली में चाहिए। आपको अगर कोई सोशल मीडिया पोस्ट बनवानी है तो उसके लिए आपको 'एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखो, जो उत्साही और युवाओं को आकर्षित करने वाली हो' इस तरह का निर्देश देना होगा। इस जानकारी के साथ ही टूल आपको बेहतर क्रिएटिव आउटपुट देता है।