
गूगल जेमिनी में कौन-कौन से नए फीचर्स हुए शामिल? जानिए यहां
क्या है खबर?
गूगल ने I/O कॉन्फ्रेंस में आज अपने AI चैटबॉट जेमिनी के लिए कई नए फीचर्स का ऐलान किया।
अब जेमिनी लाइव कैमरा और स्क्रीन शेयरिंग से बातचीत कर सकता है। यूजर अपने मोबाइल से किसी इमारत को दिखाकर उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।
यह नई सुविधा iOS और एंड्रॉयड पर शुरू हो रही है। गूगल का कहना है कि जेमिनी अब ज्यादा तेज, समझदार और कई ऐप्स से जुड़ने में सक्षम होगा।
खासियत
गहराई से जुड़ेगा गूगल के ऐप्स के साथ
जेमिनी लाइव जल्द ही गूगल मैप्स, कैलेंडर और टास्क जैसे ऐप्स से जुड़कर दिशा बताने, ईवेंट बनाने और लिस्ट तैयार करने में मदद करेगा।
जेमिनी में अब 40 करोड़ मासिक यूजर हैं और गूगल इन नए अपडेट से इसे और लोकप्रिय बनाना चाहता है।
यह चैटबॉट अब यूजर को इंटरनेट और फोन के साथ बातचीत करने का नया तरीका दे रहा है। इससे गूगल असिस्टेंट और सर्च जैसे पुराने टूल पर दबाव बढ़ गया है।
सब्सक्रिप्शन
2 सब्सक्रिप्शन और डीप रिसर्च की सुविधा
गूगल ने 2 नए AI सब्सक्रिप्शन लॉन्च किए हैं, जिसमें गूगल AI प्रो और AI अल्ट्रा शामिल हैं। अल्ट्रा प्लान में यूजर को जल्दी अपडेट, नई सुविधाएं और जेमिनी का एडवांस एक्सेस मिलेगा।
गूगल ने जेमिनी का डीप रिसर्च फीचर भी अपडेट किया है, जिससे यूज़र अपने PDF और तस्वीरें अपलोड कर रिसर्च रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं।
यह जानकारी पर्सनल और पब्लिक डेटा से मिलाकर खास रिपोर्ट बनाता है और जल्द ही जीमेल व ड्राइव से जुड़ जाएगा।
अन्य
छात्रों और क्रिएटिव यूजर्स के लिए खास अपडेट
अब जेमिनी छात्रों के लिए ऐसे क्विज बनाएगा, जो उनकी कमजोरी को ध्यान में रखेगा। अगर कोई सवाल गलत होगा, तो जेमिनी उसे समझाने और अभ्यास कराने के लिए नई प्रश्नोत्तरी और प्लान देगा।
फ्री यूजर्स को अब बेहतर इमेज बनाने वाला इमेजेन 4 मिलेगा, और अल्ट्रा यूज़र्स को नया वीडियो मॉडल वियो 3 मिलेगा, जो खुद से ऑडियो भी जोड़ता है।
जेमिनी 2.5 फ्लैश मॉडल को डिफॉल्ट बनाकर गूगल ने इसे और तेज बनाया है।