Page Loader
वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के पसंदीदा कार्टून अब मिलेंगे ऑफलाइन, मैक्स पर लेना सब्सक्रिप्शन 
वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी का कंटेंट अब मैक्स पर देख सकेंगे (तस्वीर: फ्रीपिक)

वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के पसंदीदा कार्टून अब मिलेंगे ऑफलाइन, मैक्स पर लेना सब्सक्रिप्शन 

Aug 10, 2024
10:11 am

क्या है खबर?

कार्टून नेटवर्क वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी को वित्तीय संकटाें का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण वह लागत में कटौती कर रही है। इसका असर स्टूडियो की एनिमेटेड पेशकशों पर पड़ रहा है। इस कारण वह तैयार फिल्मों को ऑनलाइन रिलीज करने में असमर्थ हो रही है। नेटवर्क को अपने वीडियोज और कंटेंट ऑनलाइन बेचने में परेशानी आ रही है। इस कारण उसने अपना ज्यादातर कंटेंट ऑफलाइन कर दिया है, जिसे देखने के लिए अब पैसा खर्च सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

वेबसाइट 

इन सीरीज और कार्यक्रमों को वेबसाइट से हटाया 

वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, वार्नर ने कार्टून नेटवर्क वेबसाइट को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। कंपनी ने स्टीवन यूनिवर्स, टीन टाइटन्स गो, वी बेयर बियर्स, एडवेंचर टाइम और सहित विभिन्न प्रकार की एनिमेटेड सीरीज के क्लिप और पूर्ण एपिसोड का संग्रह ऑफलाइन कर दिया है। इसके अलावा CN सीरीज को भी ऑनलाइन वेबसाइट पर नहीं छोड़ा है। अब यूजर्स को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस मैक्स पर साइन-अप करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

मैसेज 

मैक्स पर साइन-अप करने का मिल रहा मैसेज

वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी चैनल खोलने पर इसके रीडायरेक्ट पेज पर यूजर्स को नया कंटेंट देखने के लिए मैसेज दिया जा रहा है। इसमें लिखा होता है, "क्या आप अपने पसंदीदा कार्टून नेटवर्क शो के एपिसोड खोज रहे हैं? तो आप मैक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं (सब्सक्रिप्शन जरूरी)।'' आगे बताया है, "रेटिंग प्रतिबंधों और अतिरिक्त गोपनीयता सुरक्षा के साथ किड्स प्रोफाइल भी बना सकते हैं और TV और कनेक्टेड ऐप्स पर पसंदीदा CN प्रोग्रामिंग का आनंद लेना जारी रखें!"