Page Loader
एंड्रॉयड 14 का करना चाहते हैं उपयोग? जानिए कब तक मिलेगा अपडेट
गूगल ने एंड्रॉयड 14 को इसी साल अक्टूबर में लॉन्च किया था

एंड्रॉयड 14 का करना चाहते हैं उपयोग? जानिए कब तक मिलेगा अपडेट

Dec 15, 2023
02:09 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) एंड्रॉयड 14 को इसी साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। हालांकि, अभी भी बहुत से एंड्रॉयड यूजर्स नए OS के फुल वर्जन का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि अलग-अलग एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां एंड्रॉयड 14 के स्किन का बीटा टेस्ट कर रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आसुस जेनफोन 10 को जल्द ही कंपनी एंड्रॉयड 14 का स्थिर वर्जन मिल सकता है।

अपडेट

हुआवे, मोटोरोला और सैमसंग यूजर्स को कब तक मिलेगा अपडेट?

जब तक अमेरिका-चीन संबंधों में कोई सुधार नहीं होता, अमेरिका, कनाडा और यूरोप में हुआवे फोन को एंड्रॉयड 14 अपडेट नहीं मिलेगा। मोटोरोला 2024 की शुरुआत में अपने फोन के लिए एंड्रॉइड 14 को रोल आउट करना शुरू कर देगा। मोटोरोला 2022 एज, एज+ और एज 30 फ्यूजन सबसे पुराने डिवाइस हैं, जिन्हें कंपनी इस बार अपग्रेड करने की योजना बना रही है। सैमसंग इसी साल अपने मिडरेंज स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 14 रोल आउट करेगी।

अपडेट

वनप्लस ने नहीं बताई रिलीज तारीख 

कार्ल पेई की कंपनी नथिंग ने हाल ही में नथिंग OS 2.5 का दूसरा ओपन बीटा रोल आउट करना शुरू किया है और कंपनी जल्द ही नथिंग फोन 2 यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 14 का स्थिर वर्जन रोल आउट कर सकती है। वनप्लस के एंड्रॉयड 14 की आगामी स्किन ऑक्सीजनOS 14 की रिलीज तारीख बताने से इनकार कर दिया है। शाओमी ने भी वनप्लस की तरह पुराने डिवाइस के लिए एंड्रॉयड 14 के उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है।