वॉयसरनॉड ने टेलीग्राम यूजर्स के लिए लॉन्च किया वीएमग्राम टूल, जानें खासियत
दुनिया की कई बड़ी टेक दिग्गज कंपनियां यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने ऐप्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर को जोड़ रही है। वॉयसरनॉड ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए वीएमग्राम, 'अल्टीमेट वॉल्सेमॉड टेलीग्राम मॉड' लॉन्च किया है। वीएमग्राम एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर पहले से ही उपलब्ध है और आईफोन के लिए इसका रोल आउट होने की उम्मीद है। कंपनी फिलहाल इस पर काम कर रही है।
वीएमग्राम की खासियत
टेलीग्राम यूजर्स वीएमग्राम का उपयोग करके मॉड्यूलेटेड AI-संचालित आवाजों के साथ रिकॉर्ड किए गए ऑडियो ऑडियो भेज सकते हैं। यह एलियन, रहस्यमय जादूगरनी, भूत और बतख जैसे कई अन्य ऑडियो इफेक्ट भी प्रदान करता है। इसमें ऑडियो इफेक्ट के लिए विभिन्न बटनों के साथ एक साउंडबोर्ड भी मिलता है, जिसकी मदद से आप निराशा व्यक्त करने के लिए एक उदास ट्रॉम्बोन और विजयी होने पर एक विजयी ट्रॉम्बोन भी बजा सकते हैं।
टेलीग्राम यूजर्स को मिला यह नया फीचर
टेलीग्राम स्टोरी में नया टूल जोड़ सकती है, जिसकी मदद से यूजर्स टेलीग्राम पर अपने दोस्तों और चैनल्स की तरफ से पोस्ट की गई किसी स्टोरी को रिपोस्ट कर सकेंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम पर उपलब्ध स्टोरी रिपोस्ट फीचर के समान ही काम करता है। स्टोरी रिपोर्ट फीचर के साथ-साथ टेलीग्राम एक वीडियो मैसेज फीचर पर भी काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स किसी टेलीग्राम स्टोरी पर रिप्लाई करने के लिए वीडियो मैसेज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।