Page Loader
वीवो Y7x 4G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स हुए लीक, इस साल होगा लॉन्च
वीवो Y7x 4G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स लीक हुए । फोटोः गिज्मोचाइना

वीवो Y7x 4G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स हुए लीक, इस साल होगा लॉन्च

Feb 04, 2022
01:10 pm

क्या है खबर?

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो भारत में एक नए मिड-रेंज स्मार्टफोन वीवो Y7x 4G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। PassionateGeekz की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 11 5G को टक्कर दे सकता है। साथ ही इसमें हैंडसेट के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है। वीवो Y7x 4G स्मार्टफोन में 120Hz स्क्रीन और मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट होने की संभावना है।

रिपोर्ट

फोन में हो सकता है मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट

PassionateGeekz की एक रिपोर्ट के अनुसार, वीवो Y7x 4G को फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार, वीवो Y7x 4G में मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट दिया जाएगा, जिसमें 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज होगी। यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच OS पर काम करेगा। हालांकि, हैंडसेट की बैटरी और चार्जिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

डिजाइन और डिस्प्ले

फोन में होगी 6.44-इंच का फुल-HD+ स्क्रीन

वीवो Y7x 4G में गोलाकार कोनों के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन, बॉटम बेजेल और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगर स्कैनर की सुविधा दी गई है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर वर्टिकल कैमरा यूनिट भी दिया जाएगा। वहीं, अगर डिस्प्ले की बात करें तो वीवो Y7x 4G स्मार्टफोन में 6.44-इंच का फुल-HD+ LCD या AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिल सकता है।

कीमत

क्या होगी वीवो Y7x 4G की कीमत?

कंपनी ने वीवो Y7x 4G के कैमरे से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। इस फोन में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप और सामने की तरफ एक सेल्फी शूटर होने की संभावना है। कनेक्टिविटी के लिए, इस फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई और टाइप-C पोर्ट होगा। स्मार्टफोन की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी सामने नहीं आई है। अगर रिपोर्ट की मानें तो इस फोन की कीमत 18,000 रुपये से कम होगी।

जानकारी

Y7x 4G भारत में वीवो की सबसे नई पेशकश होगी

वीवो भारत में अपने मिडरेंज-सेगमेंट स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है। कंपनी इस साल पहले ही करीब पांच स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुकी है और वीवो Y7x 4G देश में वीवो की सबसे नई पेशकश होगी।