वीवो Y78t किफायती कीमत में 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स
वीवो ने आज अपने एक और बजट स्मार्टफोन वीवो Y78t को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट iQoo Z8x का रीब्रांडेड वर्जन है, जो इसी साल अगस्त महीने में चीन में लॉन्च हुआ था। वीवो का नया फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है और बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 आधारित ओरिजिनOS 3.0 पर बूट करता है। लीक के अनुसार, कंपनी भविष्य में इसे भारत और अन्य बाजारों में भी लॉन्च करेगी।
वीवो Y78t में है 6.64 इंच की डिस्प्ले
वीवो Y78t में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080x2388 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.64 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हैंडसेट के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट को 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 6,000mAh की बैटरी एक बड़ी बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए डिवाइस के दाहिने किनारे पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
सेल्फी के लिए मिलता है 8MP का फ्रंट कैमरा
वीवो Y78t के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का मुख्य और 2MP का एक अन्य कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद है। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 4G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, और GPS दिया गया है। हैंडसेट 3 (8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB) स्टोरेज वेरिएंट में आता है। वीवो Y78t के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,499 युआन (लगभग 17,199 रुपये) है।